Wednesday, November 16, 2016

जानना है कितना है आपका बैंक बैलेंस, तो बस डायल करें ये नंबर

नई दिल्ली. 500 और 1000 रुपए के नोट बैन होने के बाद एटीएम के बाहर भी लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। सभी एटीएम में कैश डाले जाने के बाद से ये लाइन और बढ़ जाएगी। ऐसे में सिर्फ अपना अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए एटीएम के बाहर लाइन लगाना फायदेमंद नहीं है। जिस तरह जमाना बदल रहा है ऐसे में बैंक का हर काम हम घर पर से ही कर सकते हैं इन्टरनेट बैंकिंग तथा मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से। इसके अलावा अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है तो आपको अपने अकाउंट से संबंधित हर एक सूचना बैंक उपलब्ध करवाती रहती है। हम मोबाइल बैंकिंग तथा इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से काफी आसानी से अपने बैंक के अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।
लेकिन इसके लिए हमारे पास एक्टिव इन्टरनेट होने चाहिए।
लेकिन जब हमारे पास एक्टिव इन्टरनेट नहीं होता है तब हमारे पास दूसरा तरीका है बैंक के Toll Free नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से कॉल करके भी बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं पर ये थोडा सा जटिल है। यहां हम आपको आसान तरीका बता रहा हैं जिसके द्वारा आप किसी भी बैंक में अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं वो भी बिना इन्टरनेट के सिर्फ एक नंबर डायल कर के।
कई बैकों ने बैंलेंस की जानकारी देने के लिए कुछ विशेष नंबर जारी किए हैं। आपको बस इतना करना है कि अपने खाते के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपने बैंक के लिए दिए गए नंबर पर कॉल करें। जिस तरह आप मोबाइल से *123# या *199# जैसे कोड डायल करके सीधे बैलेंस पता करते हैं ठीक वैसे ही अब आप अपने बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट के अलावा बहुत कुछ मोबाइल के स्क्रीन पर देख सकते हैं।
हालांकि इसका फायदा उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
नीचे दिए गए नंबरों में से इस समाचार को लिखने वाले ने ICICI Bank, HDFC Bank और Punjab National Bank का मिनी स्टेटमेंट चेक किया है जो सही पाया गया है। बाकी का आप खुद भी चेक कर सकते हैं।
तो आइए जानते हैं कि आप किस तरह अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं वो भी बिना इन्टरनेट के बड़े ही आसानी से USSD Codes (Numbers) के माध्यम से-
डायल करें ये नंबर
* 99* 41# - State Bank of India
* 99* 42# - Punjab National Bank
* 99* 43# - HDFC Bank
* 99* 44# - ICICI Bank
* 99* 45# - AXIS Bank
* 99* 46# - Canara Bank
* 99* 47# - Bank Of India
* 99* 48# - Bank of Baroda
* 99* 49# - IDBI Bank
* 99* 50# - Union Bank of India
* 99* 51# - Central Bank of India
* 99* 52# - India Overseas Bank
* 99* 53# - Oriental Bank of Commerce
* 99* 54# - Allahabad Bank
* 99* 55# - Syndicate Bank
* 99* 56# - UCO Bank
* 99* 57# - Corporation Bank
* 99* 58# - Indian Bank
* 99* 59# - Andhra Bank
* 99* 60# - State Bank Of Hyderabad
* 99* 61# - Bank of Maharashtra
* 99* 62# - State Bank of Patiala
* 99* 63# - United Bank of India
* 99* 64# - Vijaya Bank
* 99* 65# - Dena Bank
* 99* 66# - Yes Bank
* 99* 67# - State Bank of Travancore
* 99* 68# - Kotak Mahindra Bank
* 99* 69# - IndusInd Bank
* 99* 70# - State Bank of Bikaner and Jaipur
* 99* 71# - Punjab and Sind Bank
* 99* 72# - Federal Bank
* 99* 73# - State Bank of Mysore
* 99* 74# - Sout vch Indian Bank
* 99* 75# - Karur Vysya Bank
* 99* 76# - Karnataka Bank
* 99* 77# - Tamilnad Mercantile Bank
* 99* 78# - DCB Bank
* 99* 79# - Ratnakar Bank
* 99* 80# - Nainital Bank
* 99* 81# - Janata Sahakari Bank
* 99* 82# - Mehsana Urban Co-Operative Bank
* 99* 83# - NKGSB Bank
* 99* 84# - Saraswat Bank
* 99* 85# - Apna Sahakari Bank
* 99* 86# - Bhartiya Mahila Bank
* 99* 87# - Abhyudaya Co-Operative Bank
* 99* 88# - Punjab & Maharashtra Co-operative Bank
* 99* 89# - Hasti Co-Operative Bank
* 99* 90# - Gujarat State Co-Operative Bank
* 99* 91# - Kalupur Commercial Co-Operative Bank.
Credit By http://headline.uodoo.com/story/1908689741559047?lang=hindi&channel_id=102&app=browser_iflow&uc_param_str=dnvebichfrmintcpwidsudsvpf&ver=11.0.8.855&sver=inapppatch&entry=browser&entry1=shareback&entry2=page_share_btn

व्हॉट्सऐप की वीडियो कॉलिंग सेवा शुरू, कमजोर नेटवर्क में भी हों एक-दूसरे से रूबरू

दुनिया की सबसे प्रमुख इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस व्हॉट्सऐप ने मंगलवार को यूजर्स को अपनों से जुड़े रहने के लिए एक और नया जरिया मुहैया कराते हुए वीडियो कॉलिंग की शुरुआत कर दी. फेसटाइम और स्काइपी की तरह वीडियो कॉलिंग की यह सुविधा व्हॉट्सऐप ने पूरी तरह मुफ्त रखी है लेकिन इसके इस्तेमाल के लिए यूजर्स को वाई-फाई या मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करना होगा.
रॉयटर्स को दिए साक्षात्कार में व्हॉट्सऐप के सह-संस्थापक जैन कौम ने कहा कि भारत में आयोजित एक कार्यक्रम में व्हॉट्सऐप के इस नवीनतम फीचर को जारी किए जाने के कुछ घंटों बाद ही इसे दुनिया भर के 180 मुल्कों में जारी कर दिया जाएगा. 
फेसबुक के स्वामित्व वाली व्हॉट्सऐप ने यह भी घोषणा की कि भारत में उसके 16 करोड़ सक्रिय उपभोक्ता है, जो इसे अपनी सेवा का दुनिया में सबसे बड़ा बाजार बनाती है. व्हॉट्सऐप के मुताबिक यह नया वीडियो कॉलिंग फीचर भारत जैसे देशों के हर हिस्से में काम करने लायक बनाने और कमजोर इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसे इश्यूज से निपटने के लिए ऑप्टिमाइज्ड किया गया है. 
कंपनी का यह भी कहना है कि हम अपने इन फीचर्स को सभी यूजर्स के लिए जारी करना चाहते हैं, न केवल उनके लिए जो महंगे डाटा प्लान, स्मार्टफोन और सबसे बेहतरीन सेल्युलर नेटवर्क वाले देशों में रहते हैं.
कौम के मुताबिक हम इस बात को पुख्ता करने के लिए प्रतिबद्ध है कि हमारी वॉयस और वीडियो कॉलिंग सेवा निम्न श्रेणी के फोन पर भी बेहतर तरीके से काम करे.

पूरी तरह एन्क्रिप्टेड रहेगी वीडियो कॉलिंग

सभी मैसेजेज और वॉयस कॉल की ही तरह व्हॉट्सऐप की वीडियो कॉल्स भी एंड टू एंड कंपलीट एन्क्रिप्टेड रहेंगी. इससे किसी भी सरकारी संस्थाओं या कंपनी के लिए इन संदेशों, कॉलों को देखना-सुनना या डिकोड करना तकनीकी रूप से असंभव हो जाएगा. 
यह नया वीडियो कॉलिंग फीचर यूजर्स को कम्यूनिकेशन का एक नया जरिया मुहैया कराएगा जिससे वो बिना किसी डर, कॉन्टैक्ट लिस्ट के चोरी होने या किसी अन्य डाटा के हैक होने की परवाह किए बनाए कम्यूनिकेट कर सकेंगे.

आईओएस, एंड्रॉयड और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए

व्हॉट्सऐप का यह नवीनतम फीचर दुनिया भर में मौजूद आईओएस, एंड्रॉयड और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट करने वाली डिवाइसों के लिए धीरे-धीरे जारी कर दिया जाएगा. 
पिछले माह व्हॉट्सऐप ने एंड्रॉयड-विंडोज प्लेटफॉर्म वाले कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए अपने वीडियो कॉलिंग फीचर्स के बीटा वर्जन को टेस्टिंग के लिए जारी कर दिया था. इनमें से भारत समेत कुछ अन्य देशों के यूजर्स इस सेवा का इस्तेमाल कर पा रहे थे.

आसानी से करें वीडियो कॉल

यूजर्स जैसे अपने व्हॉट्सऐप मैसेंजर के जरिये वॉयस कॉल करते थे, ठीक इसी तरह बेहद आसानी से वीडियो कॉलिंग भी कर सकेंगे. इसके लिए जैसे ही आप किसी कॉन्टैक्ट के सामने बने कॉलिंग के बटन को प्रेस करेंगे, व्हॉट्सऐप आपसे पूछेगा कि आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं या वॉयस कॉल. 
हालांकि जिन यूजर्स के पास व्हॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन है वही वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसलिए अगर आपका भी व्हॉट्सऐप अपडेट नहीं हुआ है तो इसे अपडेट कर लें.
बता दें कि एप्पल के फेसटाइम, माइक्रोसॉफ्ट के स्काइपी और गूगल के हाल ही लॉन्च किए गए ड्युओ के बाद फेसबुक द्वारा व्हॉट्सऐप के इस फीचर को जल्द लॉन्च करने की जिम्मेदारी बढ़  गई थी. 
Credit By s http://ucnews.ucweb.com/story/4065438759814206?lang=hindi&channel_id=undefined&uc_param_str=dnvebichfrmintcpwidsudsvpfdd&entry1=shareback&entry2=page_share_btn

Friday, November 11, 2016

Memore Mini Style Wireless Bluetooth Headphone Flat Rs.257


Memore Mini Style Wireless Bluetooth Headphone
Flat Rs.257

Free Shipping
Buy Now

Thursday, November 10, 2016

Add Money in Your Freecharge Wallet & Get 10% Cashback | No Minimum Amount

https://offers.freecharge.com/NOCASH/images/NOCASH.PNG 

Add Money in Your Freecharge Wallet & Get 10% Cashback | No Minimum Amount


Add Now

How To Get This Deal?

  1. Click Here to go to the offer page
  2. Create/login your Freecharge Account & Click on "Add Money"
  3. Enter the amount and & Scroll down in the Add Cash page, click on "Apply Promocode" button
  4. Enter the promocode NOCASH and click "Apply"
  5. Now proceed to add money to your Freecharge Balance and enjoy your cashback

Offer Details:
  • Valid on successfully adding money into Freecharge Wallet till 10th Nov 2016
  • No minimum Add cash amount. Max Cashback of Rs.100
  • NOCASH promocode has to be applied to avail cashback offer
  • Valid only Once per user/credit/debit card/Mobile number
  • Valid on credit/debit card & Netbanking only
  • Cashback will be credited to your Freecharge Wallet which can be redeemed within 185 days from date of credit, and is non transferable
  • Not valid on Virtual Cards & International Cards which are issued outside India
  • Offer valid on Freecharge App, Web & mWeb.
  • Not Valid for amount added using FreeFund codes.
  • We reserve the right to end / modify any or all offers at our discretion without any prior notice
  • For all other queries please email care@freecharge.com

Flat 10% Cashback on Mobile Recharge

Flat 10% Cashback on Mobile Recharge 

Recharge Now

Code: TEN
Apply Promo Code : TEN
Maximum cashback per mobile number is Rs.50.
Offer only 2 time per user.
Valid only payment through credit, debit card and freecharge wallet.

Wednesday, November 9, 2016

Samsung Galaxy On Nxt (Gold/Black 32 GB)



Samsung Galaxy On Nxt (Gold/Black 32 GB)

Buy Now

Offers -

No Cost EMIs from Rs.2,055/month || Other EMIs from Rs.871/month
Additional Rs.2,000 off on regular exchange value (Price shown inclusive of offer)

Additional Bank Offer - Get 15% Cashback on Citi Bank Cards

About Product :-

  • 3 GB RAM | 32 GB ROM | Expandable Upto 256 GB
  • 5.5 inch Full HD Display
  • 13MP Primary Camera | 8MP Front
  • 3300 mAh Li-Ion Battery
  • Exynos 7870 Processor

Live Xiaomi Redmi 3S Prime Smartphone Sale

Live Xiaomi Redmi 3S Prime Smartphone Sale
Live Xiaomi Redmi 3S Prime Smartphone Sale

Buy Now

About Product :-

3 GB RAM | 32 GB ROM | Expandable Upto 128 GB, 5 inch HD Display, 13MP Primary Camera | 5MP Front, 4100 mAh Li-Ion Polymer Battery, Android Marshmallow