0

दुनिया के सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp में लगातार बदलाव हो रहा है. हर अपडेट के साथ कुछ नए फीचर्स भी जुड़ते हैं. लेकिन इस हालिया अपडेट में एक खास फीचर ऐड हुआ है जिसे आप देख नहीं सकते.
कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के जरिए तो आपने शब्दों को बोल्ड और इटैलिक किया होगा , लेकिन अब व्हाट्सएप में भी यह कर सकते हैं. इसके लिए आपके स्मार्टफोन में व्हाट्सएप का वर्जन 2.12.535 या इससे आगे का वर्जन होना जरूरी है. अगर नहीं है तो आप एपीके मिरर वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आपने Gtalk यूज किया होगा तो शायद आपको चैट्स में शब्दों को बोल्ड और इटैलिक करने के बारे में पता होगा. व्हाट्सएप ने भी Gtalk के तर्ज पर ही ऐसा किया है.
 
WhatsApp चैट्स में शब्दों को ऐसे करें बोल्ड और इटेलिक

बोल्ड : चैट में शब्दों को बोल्ड करने के लिए पहले और आखिर में * लगाएं. उदाहरण : *Hello* (Hello)

इटैलिक: शब्दों को इटैलिक करने के लिए लिखने से पहले _ लगाएं. उदाहरण: _Hello_ (Hello)

स्ट्राइक थ्रू : ऐसा करने के लिए चैट में शब्द शुरू होने से पहले ~ लगाएं. उदाहरण: ~Hello~ (Hello)

by http://aajtak.intoday.in

Post a Comment Blogger

Thank's for comment on my blogs.

 
Top