रिलायंस जियो को अभी तक व्यवसायिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है। फिलहाल, इस नेटवर्क के बारे में ज्यादा कुछ कह पाना संभव नहीं है। इस टेलीकॉम ऑपरेटर के पैकेज कैसे होंगे, इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अच्छी बात यह है कि लॉन्च से पहले ही आप जियो के लिए साइन अप कर सकते हैं और बिना कोई कीमत चुकाए हाई-स्पीड कनेक्टिविटी का फायदा उठा सकते हैं।
इसमें कोई दोमत नहीं है कि जब जियो को आम ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा तब नेटवर्क उपलब्धता, कॉल क्वालिटी और नेट स्पीड की शिकायत आएगी। लेकिन यह सब कयासों का खेल है। फिलहाल, हम यही कह सकते हैं कि हम जियो अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको भी इसे इस्तेमाल करने का सुझाव देंगे।
आप कई तरीकों से जियो सिम हासिल कर सकते हैं। यह नेटवर्क 4जी पर चलता है और फोन कॉल के लिए वॉयस ओवर एलटीई का इस्तेमाल करता है। लेकिन वीओएलटीई फ़ीचर पुराने फोन में नहीं उपलब्ध है। रिलायंस ने एक ऐप जियोज्वाइन पेश किया है जो आपके फोन में वीओएलटीई फ़ीचर की नामौजूदगी की कमी को दूर करेगा। अगर आपके पास 4जी फोन है तो आप जियो के सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। रिलायंस जियो का सिम पाने के लिए आपको यह करना होगा।
1) रिलायंस के किसी कर्मचारी को अपना दोस्त बना लें
जियो सिम पाने का सबसे आसान तरीका दोस्ती है। जी हां, आपको किसी रिलायंस के कर्मचारी के साथ दोस्ती कर लेनी चाहिए। दरअसल, कंपनी ने अपने कमर्चारियों को जियो सिम के लिए कुछ लोगों को रेफर करने की सुविधा दी है जिसे आम फोन में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
2) लाइफ फोन खरीदें
रिलायंस रिटेल के लाइफ ब्रांड के स्मार्टफोन को बहुत शानदार रिव्यू तो नहीं मिल रहे, लेकिन यह भी रिलायंस जियो का कनेक्शन पाने का एक और आसान तरीका है। रिलायंस डिजिटल स्टोर में जाएं और नए लाइफ फोन के बारे में पूछें। इसके बाद आप रिलायंस जियो के सिम के मालिक हो जाएंगे।आप मात्र 3000 रुपये में फोन खरीद सकते हैं। आपको तीन महीने के लिए महीने मुफ्त वॉयस कॉल और अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा।
हम आपको बता दें कि इस कीमत में आप फोन खरीदकर वाई-फाई हॉटस्पॉट चलाकर पूरे घर में इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं। यह ठीक काम करेगा। फिलहाल, इस कनेक्शन की स्पीड बहुत अच्छी है और भरोसेमंद भी।
आपको मुफ्त अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। फोन करना मुफ्त होगा। जियो के सारे ऐप के तीन महीने का मुफ्त एक्सेस मिलेगा। अगर आप हर जगह एक अतिरिक्त स्मार्टफोन नहीं ले जाना चाहते हैं तो आपके पास और विकल्प हैं।
3) एक महंगा सैमसंग स्मार्टफोन खरीदें
रिलायंस जियो का सिम सैमसंग के महंगे स्मार्टफोन के साथ भी उपलब्ध है। आपको एक सैमसंग फोन खरीदना होगा। लेकिन ध्यान रहे कि इसे हाल ही में लॉन्च किया गया हो और इसके स्पेसिफिकेशन अच्छे हों। इसके बाद सैमसंग फोन पर मायजियो ऐप डाउनलोड करें और "गेट जियो सिम" पर टैप करें।
आप इनमें से किसी एक फोन को चुन सकते हैं- सैमसंग गैलेक्सी ए5 2015, गैलेक्सी ए7 2015, गैलेक्सी ए8, गैलेक्सी नोट 4, गैलेक्सी नोट 5, गैलेक्सी नोट 5 डुओस, गैलेक्सी नोट एज, गैलेक्सी एस6, गैलेक्सी एस6 एज, गैलेक्सी एस6 एज प्लस, गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज। चर्चा तो यह भी है कि इस ऑफर को आईफोन के लिए भी लाया जाएगा। लेकिन इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
इसके बाद आपको एक बार कोड मिलेगा जिसे आपको एक रिलायंस डिजिटल स्टोर में ले जाना होगा जहां आपको अपना फोन दिखाने पर नया सिम कार्ड मिल जाएगा। साथ में अपनी एक तस्वीर और फोटो आईडी ले जाना ना भूलें। अनुभव और कही-सुनी बातों के आधार पर हम आपको बता दें कि बड़े रिलायंस डिजिटल स्टोर की तुलना में रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस मिनी स्टोर में जाकर इस काम को ज्यादा सहूलियत से किया जा सकता है।
पहले यह तरीका हर 4जी फोन के साथ काम कर रहा था, लेकिन अब कंपनी ने इस ऑफर को चुनिंदा हैंडसेट तक सीमित कर दिया है। याद रहे कि इस हैंडसेट के साथ मिले सिम कार्ड को किसी और फोन में भी इस्तेमाल करना संभव है। सिम और उसकी सेवाओं को इस्तेमाल करने के लिए अभी कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी।
4) एचपी में स्विच करें
जियो ने घरों में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले यूज़र के लिए भी रणनीति बनाई है। एचपी के ग्राहकों को रिलायंस जियो तीन महीने का 4जी डेटा मुफ्त दे रही है। इसके लिए 2,899 रुपये देने पड़ेंगे जिसके बदले में आपको कंपनी का वायरलेस कॉम्पेक्ट राउटर मिलेगा। कुल मिलाकर आप मुफ्त अनिलिमिटेड और तेज डेटा के लिए हर महीने 1,000 रुपये से भी कम देंगे। यह हर हाल में फायदे का सौदा है।
जियोफाई एक छोटा वाई-फाई डिवाइस है जो एक वाई-फाई ज़ोन क्रिएट कर सकता है। इसके साथ एक वक्त में 31 डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं, यानी एक वक्त में आपके फोन, लैपटॉप और टैबलेट सबकुछ कनेक्ट हो जाएंगे। इसे चार्ज करने में तीन घंटे का वक्त लगता है और इसका इस्तेमाल बैटरी पर 6 घंटे तक किया जा सकता है, यानी आप इसका इस्तेमाल घर या रास्ते में भी कर पाएंगे।
एक बार फिर याद दिला दें कि मुफ्त इंटरनेट डेटा वाला ऑफर सिर्फ तीन महीने के लिए ही है। इसके अलावा आपको लाइव टेलीविज़न, वीडियो ऑन डिमांड, मूवीज़ का भी मुफ्त एक्सेस मिलेगा। इसके लिए आपको कंपनी की साइट पर जाकर ऑफर के लिए रजिस्टर करना होगा। इसके बाद रेफरल कोड का प्रिंट आउट लेने की ज़रूरत है। इसे रिलायंस डिजिटल या डिजिटल एक्सप्रेस मिनी में ले जाएं। साथ में अपनी आईडी, एड्रेस प्रूफ और फोटो ले जाना नहीं भूलें। इसके बाद जियोफाई डिवाइस आपका हो जाएगा। यह ऑफर सिर्फ 15 अगस्त तक के लिए है। अगर आप मुफ्त जियो कनेक्शन चाहते हैं तो देर ना करें।
आप इन तरीकों से जियो का कनेक्शन हासिल कर सकते हैं। ज्ञात हो कि इसे आम ग्राहकों के लिए आने वाले महीनों में रिलीज किया जाएगा।