नई दिल्ली। रिलायंस जिओ की फ्री सर्विस अभी यूजर्स के लिए काम कर रही है और इसकी वेलिडिटी 3 महीने यानी दिसंबर 2016 तक है। रिलायंस जिओ वेलकम ऑफर के तहत ग्राहकों को यह फ्री सर्विस ऑफर दे रही है। लेकिन इसी बीच एक ऐसी ट्रिक भी आ चुकी है जिसके तहत Reliance Jio Free Service का फायदा अब 3 महीने नहीं बल्कि दिसंबर 2017 यानी एक साल और अधिक तक उठा सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स फोलो करने होंगे।
अपनाएं ये ट्रिकइस ट्रिक को अपनाने के लिए आपका आपका स्मार्टफोन रूटेड होना चाहिए तभी यह ट्रिक काम करेगी। स्मार्टफोन को रूट करने का मतलब है कि आप उसके ओरिजिनल सॉफ्टवेयर में फेरबदल करना। आपके फोन रूट करने के बारे में आप गूगल की मदद ले सकते हैं।
डाउनलोड करें ये एपसबसे पहले Xposed Installer एप का APK सर्च कर उसें डाउनलोड करें। यह एप एंड्रॉयड 4.4 या उससे उपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर करता है। इसे इंस्टॉल करने के लिए आपको रिकवरी से एक फाइल फ्लैश करनी होगी। इस एप का सेटअप इंस्टॉल करने के बाद गूगल प्ले स्टोर से एक्सपोज्ड आईएमईआई एप डाउनलोड करें।
आईएमईआई चेंजर अनेबल कर फोन रीबूट करेंदोनों एप्लिकेशन्स को इंस्टॉल करने के बाद आईएमईआई चेंजर को एक्सपोज इंस्टॉलर में ओपन करें। इसके लिए आपको अपना फोन रीबूट करना होगा।
बदलें फोन का IMEI नंबरइसके बाद IMEI नंबर बदलकर रिलायंस लाइफ फोन के किसी आईएमईआई नंबर जैसा करें। ऐसा करने के लिए 91150425388**** इस नंबर के आखिरी चार डिजिट अपनी मर्जी से डालें
अब माई जिओ एप डाउनलोड करेंअपना आईएमईआई नंबर चेंज करने के बाद My Jio एप डाउनलोड करें। इसके बाद इंस्टॉल ऑल पर क्लिक करें। 
फोन को दोबरा रीबूट करेंइसके बाद दोबारा अपने फोन को दोबारा से रीबूट करें। ऐसा करने पर सभी जिओ एप्स सही से काम करने लगेंगे।
अब जिओ एप ओपन कर साइन इन करेंअब अपने माई जिओ एप को ओपन करें और Skip Sign इन बटन प्रेस करें। इसके बाद प्रॉसेस को चलने दें। इसमें समय लग सकता है। एक ये होने पर आपकी रिलायंस जिओ सर्विसेज 2017 दिसंबर तक बढ़ जाएंगी।
Credit By http://tz.ucweb.com/9_5L28
 
Top