चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी भारत में 17 से 19 अक्टूबर के बीच दिवाली सेल का आयोजन कर रही है। तीन दिन तक चलने वाली इस सेल में शाओमी के कई प्रोडक्ट पर छूट मिलेगी। सीमित संख्या में कुछ हैंडसेट तो मात्र 1 रुपये में ही मिलेंगे। इस बीच कंपनी ने भारत में नया मी पावरबैंक प्रो भी लॉन्च किया है। इस सेल के तहत गो स्मैश गेम के जरिए कूपन जीतने का भी मौका है।
शाओमी 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच हर दिन दोपहर 2 बजे फ्लैश सेल आयोजित करेगी। फ्लैश सेल में रेडमी 3एस प्राइम, मी ब्लूटूथ स्पीकर, रेडमी नोट 3, 20000 एमएएच मी पावर बैंक, मी 4 और मी बैंड 2 को सिर्फ एक रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा कंपनी 16 अक्टूबर तक हर दिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे के बीच फोन व एक्सेसरी के लिए 500 रुपये, 200 रुपये और 100 रुपये के डिस्काउंट कूपन जीतने का मौका भी दे रही है।
कंपनी इस सेल के तहत हर प्रोडक्ट की खरीदारी पर मी लैपटॉप स्टिकर देगी। 5,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच की खरीदारी करने पर मी कीचैन और 15,000 रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर मी यूएसबी फैन मिलेगा। शाओमी मी प्रोटेक्ट पर 300 रुपये की छूट और शाओमी मी 5 खरीदने पर जीरो प्रतिशत ईएमआई भी ऑफर कर रही है।
इसके अलावा कंपनी अगले हफ्ते से 652 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले शाओमी मी मैक्स प्राइम की बिक्री भी शुरू करेगी। यह शाओमी मी मैक्स का अपग्रेडेड वेरिएंट है और इसकी कीमत 19,999 रुपये बताई गई है। शाओमी ने भारत में 10000 एमएएच वाला मी पावरबैंक प्रो भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1,999 रुपये है। इसकी बिक्री भी अगले हफ्ते से शुरू होगी। 17 अक्टूबर को रेडमी 3एस और मी ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। जबकि अगले दिन रेडमी नोट 3 (16 जीबी) और 20000 एमएएच पावर बैंक खरीदा जा सकेगा। 17 अक्टूबर को शाओमी मी 4 और मी बैंड 2 को एक रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 9,999 रुपये में मी एयर प्यूरिफायर और 1,999 रुपये में मी बैंड 2 भी खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। शाओमी एक्सेसरी पर भी 25 प्रतिशत छूट दे रही है। और तीन दिन की सेल में बंडल डील मिलेंगे। इन डील के तहत 20000 मी पावर बैंक और यूएसबी फैन को 1,899 रुपये, मी बैंड और मी बैंड स्ट्रैप को 1,099 रुपये जबकि मी बैंड 2 और यूएसबी फैन को 1,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। शाओमी ने इन ऑफर के बारे में मी इंडिया स्टोर पर जानकारी दे दी है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही रेडमी स्मार्टफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट का भी खुलासा करेगी।
 
Top