इस दिवाली अगर आप खरीदना चाहते हैं शानदार स्मार्टफ़ोन तो इस ऑफर का लाभ जरुर उठायें। जी हां इस दिवाली स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आसुस ने लॉन्च शानदार ऑफर किया है।
जिसके तहत कस्टमर्स को 27 हजार रुपए का स्मार्टफोन फ्री में दिया जा रहा है। यह ऑफर आसुस Zenfone 3 ZE520KL और ZE552KL मॉडल पर दिया जा रहा है।
कैसे उठायें इस ऑफर का लाभ
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको 18 से 22 अक्टूबर के बीच यह फोन खरीदना होगा। बता दें कि इस ऑफर के तहत अगर वह लकी 100 कस्टमर में चुना जाता है तो उसे पूरे रुपए वाउचर के तौर पर लौटा दिए जाएंगे।
जिसके बाद कस्टमर अगर यूजर को यह मोबाइल आसुस के ऑथोराइज्ड पार्टनर से खरीदना होगा और इसकी जानकारी माइक्रोसाइट पर रजिस्टर करानी होगी। इस ऑफर के तहत रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 4 नवंबर है। बता दें कि इस ऑफर Incredible Diwali Offer नाम दिया गया है।
क्या है इस फ़ोन में फीचर्स
अगर हम इस फ़ोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 inch Full HD वाला डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 652 chipset प्रोसेसर और सबसे खास बात कि 4GB/64GB कैमरा 16/8MP बैटरी 3000 mah है। जिसकी कीमत 27,999 रूपये हैं।
अगर यूजर्स इस बीच आसुस नोटबुक भी खरीदते हैं तो उन्हें 11 हजार रुपए तक का गिफ्ट भी मिलेगा। साथ ही गेमिंग सीरीज पर भी गिफ्ट और डिस्काउंट दिया जा रहा है।
फोन करीदी करने के लिए