पड़ेगा बातचीत के तरीके पर प्रभावहाइक मैसेंजर के फाउंडर और सीईओ कविन भारती मित्तल ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि कंपनी को लगता है कि भारत एक उभरता हुआ बाजार है और हमारा ऐसा मानना है कि वीडियो कॉलिंग फीचर से हाइक मैसेंजर के यूजर्स के बातचीत के तरीके पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा।
Hike Video Call के साथ मिलेंगे ये भी फीचर्सहाइक मैसेंजर एप में अब आप वीडियो कॉलिंग फीचर के साथ यूजर कॉल का जवाब देने से पहले लाइव विडियो प्रिव्यू भी देख सकते हैं। इस फीचर पर उच्च क्वालिटी का वीडियो मिलेगा, साथ ही यह 2जी जैसे कमजोर नेटवर्क पर भी अच्छी तरह से काम कर सकता है।